ताजा खबर

अगरबत्ती फैक्ट्री में आग
27-Dec-2020 12:34 PM
अगरबत्ती फैक्ट्री में आग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
राजधानी रायपुर के भनपुरी(खमतराई) स्थित लालवानी अगरबत्ती फैक्ट्री में बीती देर रात आग लग गई। दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लगी है, लेकिन करीब 11 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आगजनी से फैक्ट्री में रखे अधिकांश सामान जल गए हैं, पुलिस जांच जारी है। कारण-पता नहीं चल पाया है। 
पुलिस के मुताबिक अगरबत्ती फैक्ट्री से देर रात आग लगने की खबर सामने आई। इसके बाद पुलिस टीम दमकल गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी रही, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। प्रकाश लालवानी की इस फैक्ट्री में घटना के समय कोई कर्मचारी नहीं थे। आग से अगरबत्ती बनाने का मसाला व अन्य सामान पूरी तरह से आग की चपेट में बताए जा रहे हैं। खमतराई पुलिस का कहना है कि आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। दमकल की गाडिय़ां लगी होने के बाद भी यहां से आग की लपटें उठ रही हैं। आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, जांच जारी है। 
 


अन्य पोस्ट