ताजा खबर
कैथलेब मशीन-उपकरणों की जगह कबाड़ सप्लाई
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर। राजेंद्र नगर पुलिस 85 लाख की धोखाधड़ी के मामले में इंदौर का एक बड़ा मेडिकल कारोबारी गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसे इंदौर से रायपुर लेकर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि पुरैना के अनंत सांई अस्पताल में कैथलेब मशीन समेत कई मेडिकल उपकरणों की जगह आरोपी ने कबाड़ सप्लाई कर दी थी। इस संबंध में नोटिस के बाद भी कोई जवाब ना देने पर उसे गिरफ्तार किया गया, जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक पुरैना के अनंत सांई अस्पताल में सालभर पहले इंदौर की वैष्णवी सेल्स एंड सर्विसेस बायो मेडिकल इकयुपमेंटस कंपनी के कैथलेब मशीन, कार्डिक सर्जरी इक्युपमेंटस, न्यूरो सर्जरी माईक्रो स्कोप वेटीलेटर, मॉनिटर आदि की खरीदी के लिए ऑर्डर दिया गया। इस दौरान इंदौर की कंपनी में गुणवत्ता वाली मेडिकल मशीनों-उपकरणों की सप्लाई ना कर कबाड़ भेज दिया। जबकि उसने एडवांस में 85 लाख लेने के बाद दो महीने में ये मशीन-उपकरण यहां लगाने का आश्वासन दिया था।
अस्पताल संचालकों ने इस संबंध में कंपनी वालों से पूछताछ करते हुए सही मशीन-उपकरण भेजने कहा, लेकिन उसने इनकी बात नहीं सुनी। करीब 85 लाख रुपये एडवांस लेकर कंपनी संचालक चुप बैठा रहा। आखिर में अस्पताल संचालकों ने इसकी रिपोर्ट राजेंद्र नगर पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस धोखाधड़ी मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान आरोपी कंपनी संचालक नरेश कटारिया (38)आज इंदौर में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने यहां मेडिकल मशीन उपकरण लगाने 1 करोड़ 64 लाख रुपये में लगाने का सौदा किया था।


