ताजा खबर

उप्र : पदयात्रा से पहले घर में नजरबंद हुए कांग्रेस नेता
25-Dec-2020 6:46 PM
उप्र : पदयात्रा से पहले घर में नजरबंद हुए कांग्रेस नेता

झांसी (उप्र), 25 दिसंबर | कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी और पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य सहित कई पार्टी नेताओं को "गाय बचाओ, किसान बचाओ" पदयात्रा से पहले घर में नजरबंद कर दिया गया है। पदयात्रा शनिवार से शुरू होने वाली है और ललितपुर से चलेगी, चित्रकूट में समापन से पहले विभिन्न जिलों में यात्रा की जाएगी। चित्रकूट में कांग्रेस नेता सरकार की उदासीनता के कारण कथित तौर पर मरी हुई गायों के लिए 'तर्पण' देंगे।

लखनऊ में पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे इस तरह के मुद्दों पर राज्य सरकार का विरोध जारी रखेंगे और कार्यक्रम के अनुसार पदयात्रा निकाली जाएगी।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट