ताजा खबर

असम : सड़क हादसे में 6 की मौत
26-Nov-2020 6:51 PM
असम : सड़क हादसे में 6 की मौत

गुवाहाटी, 26 नवंबर | असम के डिब्रूगढ़ जिले के लेपेटकाटा में हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर से जख्मी हो गए। डिब्रूगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक थूबे प्रतीक विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि नेशनल हाइवे-37 पर उस वक्त यह बड़ा हादसा हुआ, जब एक कार अपना नियंत्रण खोकर सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से जा टकराई।

उन्होंने कहा, "चूंकि गाड़ी तेज गति में आ रही थी, इसलिए पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने जख्मों के चलते दम तोड़ दिया। ये लोग धेमाजी जिले से डिब्रूगढ़ शहर की ओर जा रहे थे।"

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है।

हालांकि पुलिस की एक अन्य छानबीन में यह पता चला है कि पीड़ित एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने भोगमुख से धेमाजी गए हुए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट