ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से दीवाली के दिन दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां छह साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में हत्या की यह वारदात हुई है. ग्रामीण करन संखवार की छह साल की बेटी की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है. रविवार सुबह बच्ची का शव निर्वस्त्र अवस्था में गांव के पास मिला है. शनिवार को दिवाली के दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया है. शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना का विस्तृत खुलासा हो सकेगा.
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भदरस गांव में रहने वाले करन कुरील खेती किसानी का काम करते है. करन के परिवार में पूजा की तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान करन की छह वर्षीय बेटी श्रेया अचानक लापता हो गई. परिजनों को जब बेटी नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की गई. पूरा परिवार श्रेया को ढूंढने में जुट गया. आस-पड़ोस के लोग भी श्रेया की तलाश में जुट गए. परिजन टॉर्च लेकर जंगलों की तरफ बेटी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका.
पेड़ के नीचे मिले कपड़े और चप्पल
रविवार सुबह मंदिर के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने बच्ची का शव देखा. शव की शिनाख्त करन कुरीन की बेटी श्रेया के रूप में हुई. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. करन का कहना है कि बेटी की हत्या तंत्र-मंत्र की वजह से हुई है. लापता होने से पहले बच्ची के हाथ-पैर में रंग नहीं लगा था. लेकिन उसके मृत शरीर पर हाथ-पैर में रंग और नेल पॉलिश लगाई गई है. नीम के पेड़ के पास बच्ची के चप्पल, कपड़े और कुरकुरे का पैकेट पड़ा हुआ मिला.
जानकारी के अनुसार दिवाली की रात को तांत्रिक द्वारा मासूम बच्ची की हत्या की गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल आरोपी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर गांव वालों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. (Bihar Democracy)


