ताजा खबर

जाने-माने बांग्ला फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन
15-Nov-2020 1:18 PM
जाने-माने बांग्ला फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन

बंगाली सिनेमा जगत के जानेमाने अभिनेता सौमित्र चटर्जी की रविवार को मौत हो गई है. वह 85 साल के थे.

कोलकाता में मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली ने बताया है कि कोलकाता के बेले व्यू क्लिनिक में रविवार 12.15 को उनकी मौत हुई.

उनका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद 6 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सेहत में पहले कुछ सुधार दिखा लेकिन बाद में उनकी शारीरिक जटिलताएँ बढ़ने के कारण उनकी मौत हो गई.

सौमित्र चैटर्जी ने 200 से अधिक फ़िल्मों में काम किया.

उन्होंने जानेमाने निर्देशक सत्यजीत राय की फ़िल्म अपूर संसार से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने जॉय बाबा फेलूनाथ में फेलूदा का किरदार निभाया.

कई बार अपने अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड पा चुके सौमित्र चटर्जी को साल 2012 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.

साल 2004 में उन्हें भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान लीज़न द'ऑनर से भी सम्मानित किया गया था.


अन्य पोस्ट