ताजा खबर

ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल 1 साल बढ़ा
14-Nov-2020 1:38 PM
ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल 1 साल बढ़ा

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। 13 नवंबर को वित्त मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया, "राष्ट्रपति ने मिश्रा को प्रधान विशेष निदेशक के पद पर तीन साल के लिए नियुक्त किया है, जो कि उनको पदभार देने की तारीख से मानी जाएगी।"

1984 बैच के आईआरएस अधिकारी मिश्रा को दो साल की अवधि के लिए 19 नवंबर, 2018 को ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था। वह इस साल 18 नवंबर को रिटायर होने वाले थे।

इस आदेश के बाद वह ऐसे पहले ईडी निदेशक बन गए हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक साल की अवधि के लिए विस्तार मिला है।

इससे पहले 27 अक्टूबर, 2018 को करनाल सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें ईडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।


अन्य पोस्ट