ताजा खबर

वेतन विसंगति दूर नहीं, सैकड़ों सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन
28-Oct-2020 1:55 PM
वेतन विसंगति दूर नहीं, सैकड़ों  सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन

शाम को सीएम हाउस का घेराव 


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
प्रदेश के सैकड़ों सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग को लेकर आज यहां धरना प्रदर्शन किया। शाम को वे सभी एक मौन रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी ना होने पर वे सभी आगे की रणनीति बनाने पर मजबूर होंगे। 

सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर पर आज सुबह रायपुर समेत प्रदेश के सैकड़ों सहायक शिक्षक एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी बिना नारेबाजी किए धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि वे सभी शासन-प्रशासन से वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग लगातार कर रहे हैं। कल भी उनकी शिक्षा अफसरों से चर्चा हुई, लेकिन उनकी इस एक मात्र मांग पर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में वे सभी तय कार्यक्रम के मुताबिक सडक़ पर उतर गए।
 
फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि उन सभी का पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है, लेकिन उनकी वेतन विसंगति दूर नहीं हो रही है। उन्हें  पदोन्नति, क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान से भी दूर रखा गया। उनकी मांग है कि पहली नियुक्ति तारीख से उन्हें यह सब लाभ दिया जाए। 


अन्य पोस्ट