ताजा खबर

भाजयुमो नेता ने की खुदकुशी
28-Oct-2020 1:39 PM
भाजयुमो नेता ने की खुदकुशी

युवती ने प्रताडऩा का लगाया था आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता दवा कारोबारी ने बुधवार को नींद की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया कि भाजयुमो नेता के खिलाफ एक युवती ने प्रताडऩा की रिपोर्ट लिखाई थी, जिसकी जांच चल रही थी। इससे वह काफी दबाव में था। 

पलारी थाना क्षेत्र के रहवासी राहुल भूषण (35 वर्ष) ने बड़ी मात्रा में नींद की गोली निगल ली। परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वे उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इससे पहले ही राहुल ने दम तोड़ दिया। राहुल का दवा का कारोबार है, और वह भाजयुमो का नेता भी था।
  
बताया गया कि राहुल के छोटे भाई के खिलाफ रेप का मामला चल रहा है। राहुल पीडि़त युवती पर बयान बदलने के लिए दबाव बना रहा था। मगर युवती ने राहुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस की जांच के बाद राहुल दबाव में आ गया और फिर उसने आज सुबह खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके पर नींद की गोली भी मिली है। मामले की जांच चल रही है।


अन्य पोस्ट