ताजा खबर

राज्योत्सव में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होंगे राहुल गांधी
28-Oct-2020 1:07 PM
राज्योत्सव में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होंगे राहुल गांधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को यहां कहा कि कोरोना की वजह से राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा। छोटा सा अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री निवास  में होगा। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे। 

श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पिछले साल धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया था। आदिवासी नृत्य महोत्सव भी हुआ था, लेकिन इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है। मंडी संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसानों के हित में है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र के कृषि कानून को चिटफंड कंपनियों की तरह बताया। उन्होंने कहा कि ये पहले लुभाएंगे, बरगलाएंगे और फिर लूटकर भाग जाएंगे। ये नहीं होने देंगे। हमने किसानों को नुकसान से बचाने के लिए प्रावधान किए हैं। श्री बघेल ने कहा कि हमने लोगों की आय बढ़ाने के लिए काम किया है। पिछले दो साल में छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं रही। 

प्रदेश में निर्माण कार्य ठप होने के सवाल पर कहा कि कोरोना की वजह से निर्माण कार्य रूके हुए हैं, लेकिन अब प्रदेश में सडक़ों का काम तेजी से चल रहा है। धान खरीद पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।


अन्य पोस्ट