ताजा खबर

धान खरीद एक नवम्बर से शुरू करने विपक्ष ने किया हंगामा
27-Oct-2020 4:46 PM
धान खरीद एक नवम्बर से शुरू  करने विपक्ष ने किया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर।
विधानसभा में मंगलवार को धान खरीदी एक नवम्बर से शुरू करने की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा खड़ा किया।  इस दौरान सत्ता और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी बहस भी हुई। शोर शराबे और हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई एक बार स्थगित भी हुई। 

सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने धान खरीदी एक नवम्बर से शुरू  करने की मांग की। कटाई हो चुकी है, और धान खरीदी विलंब से होने पर सुखत की मात्रा बढ़ जाएगी। सदस्य नारायण चंदेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल देने के लिए सहमति दी है। ऐसे में किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाए। 

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने भी इसका समर्थन  किया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तक 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का पूरा भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने एक नवम्बर से धान खरीदी पर जोर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मंडियों में धान आना शुरू हो गया है। एक नवम्बर से धान खरीदी होने पर पहले धान सीधे सोसायटियों में जाता था, अब मंडियों में आ रहा है। इससे उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि  15 के बजाए प्रति एकड़ 20 प्रति क्विंटल खरीदी करने पर ही विशेष सत्र ज्यादा सार्थक होगा।
 
पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने पूर्व सीएम पर जवाबी हमला बोला, और कहा कि पूर्व सीएम को अपनी स्मरण शक्ति मजबूत करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि आपने कब अपने कार्यकाल में एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू की थी। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने भी विपक्ष पर हमला बोला। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक शुरू हो गई। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विपक्ष पर किसानों के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाने का आरोप लगाया। शोर शराबे और हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 


अन्य पोस्ट