ताजा खबर

देखें VIDEO : महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने कहासुनी के बाद कार चढ़ा दी, एक बच्ची की मौत, कई जख्मी
27-Oct-2020 1:31 PM
देखें VIDEO : महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने  कहासुनी के बाद कार चढ़ा दी, एक बच्ची की मौत, कई जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर।
पड़ोस के गरियाबंद जिले में एक महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने कल रात एक मामूली कहा-सुनी के बाद लौटकर लोगों पर कार चढ़ा दी। इसमें चार-पांच बरस की एक बच्ची मौके पर ही खत्म हो गई, और कई लोग घायल हो गए हैं। 

इस बच्ची के गांव के लोग इस लड़क़े पर कार्रवाई के लिए अभी सडक़ रोककर बैठे हुए हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता ममता राठौर पहले विधायक प्रतिनिधि भी रह चुकी हैं। उनका बेटा कल रात सडक़ किनारे कुछ लोगों से उलझ गया। कहा-सुनी के बाद वह उन्हें धमकी देकर गया, और कुछ मिनटों के बाद अपनी निजी कार लेकर आया, और जिनसे कहा-सुनी हुई थी उन पर कार चढ़ा दी। 

पुलिस ने इसके बाद रात में ही इस लडक़े को गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम रोमित राठौर (24 साल) बताया गया है। उसके साथ सौरभ कुटारे (26 साल) नाम का एक युवक कार में और था।
 
ऐसा भी पता चला है कि ग्रामीणों ने ममता राठौर के घर पर रात में ही तोडफ़ोड़ की है, और आज नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है। 


अन्य पोस्ट