ताजा खबर
16 लाख का अफीम-डोडा चूरा जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर अफीम, डोडा चूरा की सप्लाई करने वाले 3 लोग पकड़े गए। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। उनके कब्जे से 12 किलो अफीम व 44 किलो डोडा चूरा जब्त की गई है, जिसकी कीमती करीब 16 लाख रूपयेे आंकी जा रही है। पुलिस, इन तीनों से पूछताछ करते हुए नशे के कारोबार से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में लगी है।
पुलिस के मुताबिक कांशीराम नगर की शोभा सावलानी (40)और सेजबहार हाउसिंग बोर्ड की किरण चंदानी (36) बीती देर रात अमलीडीह के मेडिशाइन अस्पताल के पास डोडा चूरा, अफीम लेकर खड़ी थीं, और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थीं। इस दौरान एक पुलिस जवान ग्राहक बनकर पहुंचा और ये दोनों महिलाएं पकड़ ली गईं। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 किलो अफीम व 38 किलो डोडा चूरा जब्त की थी। इन महिलाओं से पूछताछ के आधार पर श्याम नगर तेलीबांधा निवासी शेरे पंजाब ढाबे का संचालक सुंदर सिंह संधु (25) पकड़ा गया। उसके कब्जे से भी काफी मात्रा में अफीम, डोडा चूरा बरामद हुआ है।

पुलिस ने आज शाम इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये तीनों आरोपी पिछले कुछ समय से नशे के कारोबार में लगे थे और घूम-घूम कर शहर में अफीम, डोड चूरा की सप्लाई कर रहे थे। बताया गया कि एक महिला शोभा सावलानी को सुंदर सिंह अफीम व डोडा चूरा लाकर देता था और मांग के हिसाब से किरण चंदानी उसे ग्राहकों तक सप्लाई करती थीं। इनके कब्जे से एक्टिवा, मोबाइल फोन भी जब्त की गई है। तीनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले यहां कोकीन कारोबार से जुड़े 15 लोग पकड़े जा चुके हैं, जिसमें भिलाई की एक महिला भी शामिल हैं।


