ताजा खबर

विधानसभा का दो दिनी विशेष सत्र कल से
26-Oct-2020 5:04 PM
विधानसभा का दो दिनी विशेष सत्र कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर।
विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन कृषि कानून पर चर्चा होगी और विधेयक भी पेश किए जाएंगे। दूसरी तरफ, भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय कानून के पक्ष में डटे रहने का निर्णय लिया गया है।
 
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विशेष सत्र का कोई औचित्य नहीं है। फिर भी सत्र में कृषि कानून पर सभी विधायक पूरजोर तरीके से अपनी बात रखेंगे। 


अन्य पोस्ट