ताजा खबर

सड़क दुर्घटना में पाकिस्तान में 8 की मौत
25-Oct-2020 2:07 PM
सड़क दुर्घटना में पाकिस्तान में 8 की मौत

इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम आठ लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना झेलम जिले के पिंड दादन खान इलाके में शनिवार शाम को हुई।

इसके पड़ोस में स्थित जिले चकवाल के एक गांव की ओर जारी एक यात्री वैन ने विपरीत दिशा से आ रही एक लोडेड डंपर ट्रक को टक्कर मार दी।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं, जबकि घायलों में दो बच्चे हैं।

बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एक केस दर्ज कर लिया है, जो मौके से फरार है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट