ताजा खबर

छेड़छाड़ का विरोध करने पर 16 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या
24-Oct-2020 7:30 PM
छेड़छाड़ का विरोध करने पर 16 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या

फिरोज़ाबाद , 24 अक्टूबर | उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद ज़िले में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली एक 16 वर्षीय लड़की की तीन युवकों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं. शुक्रवार दोपहर जब वो अपने इंस्टिट्यूट से लौटकर घर आ रही थीं तो तीन युवकों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए और उन्हें परेशान किया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सचिंद्र पटेल के मुताबिक़, लड़की ने इसका विरोध किया था.

लेकिन पुलिस के मुताबिक़, लड़की का फटकारना लड़कों को नागवार गुज़रा और शुक्रवार रात वो लड़की के घर में घुस आए और घर में सो रही लड़की के साथ मार-पीट शुरू कर दी.

जब लड़की के पिता और घर के दूसरे सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो उनके मुताबिक़, युवकों ने लड़की को गोली मार दी और वहां से भाग गए.

परिजनों के जानकारी देने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया.

एसएसपी पटेल ने बताया कि दो अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.(https://www.bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट