ताजा खबर
फडणवीस पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
24-Oct-2020 5:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 24 अक्टूबर | महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। महामारी से संक्रमित होने का पता लगते ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है। महाराष्ट्र में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं लॉकडाउन के समय से प्रतिदिन काम करता आ रहा हूं, लेकिन अब लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं कुछ समय के लिए रूककर थोड़ा ब्रेक लूं।"
उन्होंने बताया कि महामारी के संपर्क में आने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं और चिकित्सकों के सलाह मुताबिक सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।
उन्होंने यह भी सुझाया कि बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोग अपना ख्याल रखें और सावधानी के तौर पर अपना कोविड-19 जांच कराए।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


