ताजा खबर

फर्जी दस्तावेज से दूसरे की जमीन का सौदा कर 72 लाख ठगी, हिरासत में
24-Oct-2020 2:57 PM
फर्जी दस्तावेज से दूसरे की जमीन का  सौदा कर 72 लाख ठगी, हिरासत में

असली जमीन मालिक ने बिक्री को लेकर चर्चा शुरू की, तब हुआ खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अक्टूबर।
राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित 0.198 हेक्टेयर जमीन को एक दलाल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर यहीं के एक कारोबारी से पांच साल पहले साढ़े 72 लाख रुपये में सौदा कर लिया। उससे पूरी रकम भी ले ली, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करायी। इस जमीन की खरीदी के लिए हाल ही में मौके पर जब दूसरा व्यक्ति पहुंचा, तब धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने जमीन का फर्जी सौदा कर रकम वसूलने वाले को हिरासत में ले लिया है, जांच जारी है। 

पुलिस के मुताबिक पंडरी में स्पर्श ऑटो के पीछे की यह जमीन बुढ़ार शहडोल (मप्र)के एक कारोबारी राजकुमार सरावगी की है और हाल ही में उसकी यहां के एक बंटी नाम के कारोबारी से जमीन बिक्री को लेकर चर्चा चल रही थी। बंटी खरीदी के पहले हाल ही में जमीन देखने के लिए मौके पर पहुंचा, तो पांच साल पहले सौदा करने वाले महेंद्र खुराना (52) ने आपत्ति की। उसने बताया कि यह जमीन उसकी खुद की है। उसने 2014-15 में यह जमीन अजमेर सिंह(55) से खरीदी है।
 
बताया गया कि कारोबारी बंटी ने इसकी जानकारी जब जमीन के असली मालिक को दी, तब सौदा करने वाले को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि जमीन खरीदी के इस मामले में सभी पक्षों से पूछताछ-जांच के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन सौदा करने और लाखों की रकम वसूलने वाले अजमेर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लेने पर उसका कहना है कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने यह सब काम किया। जांच जारी है। 


अन्य पोस्ट