ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अक्टूबर। डीकेएस अस्पताल में भर्ती हत्या का एक आरोपी शौचालय जाने का बहाना कर फरार हो गया। गोलबाजार पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में लगी है, फिलहाल उसका कहीं पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक फरार विचाराधीन बंदी चमरु सिंह टेकाम (35) कबीरधाम जिले के लरबक्की (तरेगांव जंगल) का रहने वाला है और वह हत्या के आरोप में 21 मार्च से कबीरधाम जेल में बंद था। सेहत खराब होने पर उसे 21 अक्टूबर को यहां अंबेडकर अस्पताल लाया गया, जहां से रात में उसे डीकेएस अस्पताल के वार्ड क्रमांक-4 बी में भर्ती किया गया था।
बताया गया कि दो दिन इलाज के बाद यह आरोपी शौचालय जाने के बहाने कल सुबह अस्पताल से फरार हो गया। इसकी जानकारी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवान ने जेल प्रशासन और पुलिस को दी। उसकी यहां आसपास तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। गोलबाजार पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में लगी है।


