ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/ग्वालियर, 24 अक्टूबर। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में ही उनके सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस प्रवेश कराया। विकास उपाध्याय मुरैना से ग्वालियर सिंधिया समर्थकों के आग्रह पर 3 घंटा विलंब से पहुंचे। इसके बाद भी सिंधिया समर्थक पूरे उत्साह से इंतजार कर रहेे।
उपाध्याय ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है, और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उपाध्याय की मध्यप्रदेश के उपचुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं। वे मुरैना के सुमावली सहित कई विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाया।
मध्यप्रदेश में हो रहे उप चुनाव के परिणाम प्रदेश की भावी राजनीति के दिशा व दशा तय करेंगे। इस लिहाज से अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में पूरा चुनाव जब सिंधिया के कांग्रेस से दगाबाजी को लेकर चर्चा में बना हुआ है, उनके समर्थकों का कांग्रेस में प्रवेश कराने की जमकर चर्चा रही है।
विकास उपाध्याय का इन युवा नेताओं ने ग्वालियर के मुख्य चौराहा पर भव्य स्वागत कर सैकड़ों की संख्या में एक स्थानीय होटल के कार्यक्रम में कांग्रेस का
हाथ थाम और कहा कि कांग्रेस को यहां से जीत दिलाना ही उनका मुख्य लक्ष्य होगा।


