ताजा खबर
हैकर पल भर में तबाह कर सकते हैं पॉवरग्रिड !
24-Oct-2020 1:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
अमरीका के न्याय विभाग ने इस हफ्ते एक गोपनीय दस्तावेज उजागर किया है जिसमें सैंडवॉर्म नाम के 6 हैकरों की एक टोली को साइबर-जुर्म का आरोपी बनाया गया है। इसी गिरोह ने 2018 में कोरिया में विन्टर ओलंपिक पर साइबर-हमलों के इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया था, और इन्होंने ही यूक्रेन की पॉवरग्रिड को 2016 में ठप्प कर दिया था। इनके साइबर-जुर्म की जांच से पता लगता है कि 2007 में ही इस हैकर-गिरोह ने पूरी पॉवरग्रिड को मरम्मत से परे तबाह कर देने का एक प्रयोग किया था जिसमें ये महज 30 पंक्तियों की एक फाईल भेजकर पूरा पॉवरग्रिड तबाह कर सकते हैं। (जानकारी वायर्डडॉटकॉम के एक लेख से, तस्वीर द न्यूयार्क टाईम्स की)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


