ताजा खबर

अपने बच्चे की हसरत है इसलिए यह समलैंगिक जोड़ा चुरा रहा है अंडे...
24-Oct-2020 12:43 PM
अपने बच्चे की हसरत है इसलिए यह  समलैंगिक जोड़ा चुरा रहा है अंडे...

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क

हालैंड के एक चिडिय़ाघर में पिछले बरस दो नर पेंगुइन के समलैंगिक जोड़े ने एक दूसरे जोड़े का एक अंडा चुरा लिया था, और उस वक्त वे इसी बात के लिए खबरों में आए थे। अब इस बरस इसी जोड़े ने चिडिय़ाघर के एक लेस्बियन (मादा-समलैंगिक) जोड़े का एक अंडा चुरा लिया है और बारी-बारी से उस पर बैठकर उसे अपनी गर्मी से सेने का काम कर रहे हैं। चिडिय़ाघर अधिकारियों का कहना है कि यह नर समलैंगिक जोड़ा उम्मीद तो कर रहा है कि इस अंडे से उनके लिए एक बच्चा निकलेगा, लेकिन चूंकि यह अंडा एक लेस्बियन जोड़े का दिया हुआ है, इसलिए उससे बच्चा निकलने की उम्मीद नहीं है। 

इस चोर-जोड़े ने पिछले बरस जो अंडा चुराया था उससे भी बच्चा नहीं निकल पाया था, और इन दोनों को अब तक किसी चूजे-पेंगुइन को बड़ा करने का मौका ही नहीं मिला है। 

पशु विज्ञान कहता है कि अधिकतर पेंगुइन जिंदगी भर अपने जोड़ीदार के साथ बने रहते हैं, और साल में एक या दो बार अंडे देते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब समलैंगिक पेंगुइन जोड़े ने किसी दूसरे जोड़े का बच्चा या अंडा चुराया हो, इसके पहले डेनमार्क के एक चिडिय़ाघर में भी दो बरस पहले जब एक मादा पेंगुइन तैर रही थी, एक दूसरे पुरूष-समलैंगिक जोड़े ने उसका बच्चा चुरा लिया था, लेकिन जब उसके मां-बाप उसे ढूंढते हुए पहुंचे तो उन्हें उसे वापिस भी कर दिया था। 

पेंगुइन को लेकर दिलचस्प जानकारियां खत्म ही नहीं होतीं, पिछले बरस लंदन के सी लाईफ एक्वेरियम में एक समलैंगिक पेंगुइन जोड़ा तब खबरों में आया था जब इन दोनों मादाओं ने एक बच्चे को अपना लिया था। और ये दुबारा तब खबरों में आए जब चार महीने का यह बच्चा दुनिया का पहला अलैंगिक (जेंडरलेस) पेंगुइन बना था।
 
एक पशु विज्ञानी का कहना है कि यह समलैंगिक अफ्रीकी पेंगुइन जोड़ा बार-बार अंडे इसलिए चुरा रहा है कि उनके मन में अपने बच्चे और उसे बड़े करने की हसरत है जो कि गहरे पैठी हुई है। (एनबीसीन्यूज)


अन्य पोस्ट