ताजा खबर

बिलासपुर : 24 घंटे में 122 नये संक्रमित, 3 मौतें
24-Oct-2020 9:32 AM
बिलासपुर : 24 घंटे में 122 नये संक्रमित, 3 मौतें

बिलासपुर, 24 अक्टूबर। शुक्रवार को जिले में नये कोरोना मरीजों की संख्या गुरुवार के मुकाबले आधी से भी कम रही। बीते 24 घंटे में 122 मरीज मिले जबकि गुरुवार को 283 मरीज एक साथ मिले थे। इस बीच तीन मरीजों की मौत भी हो गई।

नये संक्रमित मरीजों में विभिन्न निजी अस्पतालों के 5 स्टाफ हैं। सिलपहरी इंडस्ट्रियल एरिया के दो मजदूर फिर कोरोना पीड़ित मिले। मृतकों में जिले के दो मरीज हैं इनमें से एक सीपत एनटीपीसी का निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा शांतिनगर बिलासपुर का 45 वर्षीय वयक्ति है।

बाल संप्रेक्षण गृह में कल कोरोना संक्रमित पाये गये 31 किशोरों में से 17 को संप्रेक्षण गृह में ही आइसोलेट किया गया है जबकि एक की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष बच्चों को रिपोर्ट आने के एक दिन पहले ही रिहा कर दिया गया था, जिन्हें वापस संप्रेक्षण गृह के आइसोलेशन सेंटर में लाकर भर्ती किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट