ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज यहां वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से राजभवन के लिए एक रैली निकाली, जिसे पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास रोक लिया। इसके बाद वे सभी यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की हिन्दू विरोधी टिप्पणी का विरोध करते हुए नारेबाजी करते रहे। बाद में उनके एक प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश नारायण शुक्ला का कहना है कि नंद कुमार बघेल प्रभु श्रीराम, हिन्दू धर्म और ब्राम्हणों के विरूद्ध लगातार अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं। इसके विरोध में वे सभी पुलिस मेें शिकायत दर्ज कराने गए थे, लेकिन यहां कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ऐसे में हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश नारायण शुक्ला, भारतीय राष्ट्रवादी समाज के समीर शुक्ला व समग्र ब्राम्हण समाज के अंकित द्विवेदी की ओर से बिलासपुर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है। याचिका में अपराध दर्ज कर नंदकुमार बघेल को दशहरे तक नजरबंद रखने की मांग की गई है।
उनका कहना है कि नंदकुमार बघेल द्वारा समय-समय पर विभिन्न सभाओं के माध्यम से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया जाता रहा है। इससे उनकी मंशा को हिन्दू समाज में विघटनकारी संदेश के रूप में देखा जा रहा है। उनके द्वारा विभिन्न सभाओं में दशहरे पर प्रभु श्रीराम का पुतला दहन करने की घोषणा की गई है। ऐसे में नंदकुमार बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।


