ताजा खबर
देखें वीडियो ! कोरोनाग्रस्त का अंतिम संस्कार सरकार पर कितना बोझ है
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुन्द, 18 अगस्त। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कल महासमुन्द जिले के दो कोरोना पीडि़तों की मौत हो गई। इनमें से एक के शव का कल ही क्रियाकर्म कर दिया गया और एक शव को आज उसके गांव में अंतिम संस्कार किया जाना है। आज सुबह समाचार तैयार करते वक्त तक मृतक का शव उसके गांव तक नहीं पहुंचा है। जिला प्रशासन ने पत्रकारों को कल न तो मृतकों के बारे में जानकारी दी और न ही अंतिम क्रियाकर्म की। हालांकि ग्रामीणों की मदद से खबरें पत्रकारों तक पहुंची है। लेकिन जिला प्रशासन के सारे अफसरों ने कोरोना खबर को लेकर काफी दिनों से चुप्पी साध ली है।
ग्रामीणों के अनुसार कल देर शाम बसना ब्लाक के बिजराभांठा निवासी 46 वर्षीय पुरुष के शव को जिला प्रशासन ने मृतक के बाड़ी में खेत के पास ही परिजनों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया है। ग्रामीणों ने दाह संस्कार का वीडियो और फोटोग्राफ 'छत्तीसगढ़' को भेजा है।
बता दें कि कल ही जंघोरा गांव की एक 20 वर्षीय युवती की भी रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वह टीबी से पीडि़त थी। इस तरह शासन के प्रोटोकाल के अनुसार बिजराभांठा के मृतक का अंतिम संस्कार प्रशासन ने कल कर दिया है और जंघोरा की युवती का शव आज बुधवार को गांव लाया जाएगा। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित की मौतों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।
जिले में अब तक 291 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से वर्तनाम में एक्टिव केस 89 है।
जिला अस्पताल के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बसना विकासखंड के ग्राम बिजराभांठा में 46 वर्षीय व्यक्ति क्रानिक अल्कोहल मरीज लिवर और किडनी से प्रभावित था। वह इलाज हेतु रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल गया था जहां इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट कराया गया और उक्त 46 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोनो पाजीटिव आई। इलाज के दौरान ही परसों 17 अगस्त की शाम उसकी मौत हो गई। शव को कल शाम रायपुर से बिजराभांठा लाया गया जहां मुक्तिधाम नहीं होने के कारण मृतक की बाड़ी खेत के पास परिजनों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन द्वारा दाह संस्कार कराया गया। जिले में बढ़ते कोरोना के प्रकरण और उक्त 46 वर्षीय व्यक्ति के मौत से आसपास क्षेत्र में कोरोना के डर से सनसनी फैली हुई है।
मृतक के परिजनों से मोबाइल से हुई बातचीत के दौरान मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिजराभांठा के वार्ड क्रमांक 3 के 46 वर्षीय व्यक्ति टीवी की बीमारी से ग्रसित था। वह पेट दर्द की समस्या से भी जूझ रहा था। उसे इलाज हेतु बसना अस्पताल लाया गया था लेकिन पेट दर्द ठीक नहीं होने के कारण 13 अगस्त 2020 को इलाज हेतु एम्स हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किया था। एम्स में इलाज के दौरान कोरोना के लक्षण दिखाई देने के कारण उसका टेस्ट करवाया गया जिसमें उसका कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आया। परिजन बताते हैं कि टीवी के मरीज होने के कारण उसका लिवर और किडनी बहुत ज्यादा प्रभावित हो चुके थे। लिहाजा सघन इलाज के बावजूद 17 अगस्त को एम्स हॉस्पिटल रायपुर में उसकी मौत हो गई।
कल शाम उसके शव को एम्बुलेंस से बिजराभांठा लाया गया। शासन ने प्रोटोकॉल के तहत मृतक की बाड़ी के पास ही खेत में अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली कुणाल दुदावत, तहसीलदार ललिता भगत, नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान, भंवरपुर चौकी प्रभारी दुलारसिंह यादव, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र साहू, खंड चिकित्सा अधिकारी जेपी प्रधान, सरपंच कुमार सिंह चौधरी, स्थानीय प्रशासन के अमले और परिजनों की उपस्थित में उसका दाह संस्कार किया गया।
मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।


