ताजा खबर
आधा दर्जन शिक्षक क्वॉरंटीन, हडक़ंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ कॉलेज के इतिहास विभाग के एक प्राध्यापक के कोरोना संक्रमित होने से हडक़ंप मच गया है। उनके संपर्क में आने वाले कॉलेज के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को क्वॉरंटीन पर रहने कहा गया है। कॉलेज को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बैनर्जी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनूप परसाई के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। इसके बाद उनके संपर्क में रहने वाले 7-8 शिक्षकों और कॉलेज स्टॉफ को क्वॉरंटीन पर रहने के लिए कहा गया है।
डॉ. बैनर्जी ने बताया कि इतिहास विभाग को फिलहाल सील किया जा रहा है। साथ ही कॉलेज बिल्डिंग को सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार से कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में हर तरह से सभी की सुरक्षा को देखी जा रही है।
बताया गया कि इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनूप परसाई शुक्रवार को कॉलेज की स्टॉफ काउंसिल की बैठक में शामिल हुए थे। वे नियमित कॉलेज आ रहे थे और स्टॉफ के लोगों के साथ स्वाभाविक तौर पर बैठक में शिरकत करते थे। फिलहाल स्टॉफ काउंसिल की बैठक में डॉ. परसाई के साथ शामिल होने वाले स्टॉफ को क्वॉरंटीन पर रहने कहा गया है। इस पूरे घटनाक्रम से कॉलेज में हडक़ंप मच गया है।


