ताजा खबर
फेसबुक की अंखी दास के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर
18-Aug-2020 10:09 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अगस्त ('छत्तीसगढ़' संवाददाता )
फेसबुक की एशिया की पॉलिसी निदेशक अंखी दास के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने समेत विभिन्न धाराओं में छत्तीसगढ़ में यहाँ के पत्रकार आवेश तिवारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज। उल्लेखनीय है कि अंखी दास ने कल दिल्ली में आवेश तिवारी सहित कुछ और लोगों की पोस्ट पर पुलिस में शिकायत की है की यह उनके लिए धमकी है.
पत्रकार आवेश तिवारी ने रिपोर्ट में लिखाया है कि अंखी दास फेसबुक के माध्यम से देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है. रिपोर्ट में आवेश तिवारी ने अंखी दास के अलावा कुछ और लोगों के नाम भी नफरत फ़ैलाने के लिए लिखाये हैं.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



