ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बालोद, 22 जून। जिले में जारी बारिश से आज टेंगना बरपारा मुख्य मार्ग पर स्थित चोरहा नाला पुल का बड़ा हिस्सा टूट कर बह गया। आवागमन बंद ना हो इसके लिए स्थानीय जिला पंचायत सदस्य और विधायक द्वारा लगातार प्रशासन से चर्चा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दो दिन की लगातार बारिश ने क्षेत्र में बाढ़ का रूप ले लिया है। आज टेंगना बरपारा मुख्य मार्ग पर स्थित चोरहा नाला पुल का बड़ा हिस्सा टूट कर बह गया है। आवागमन बंद ना हो इसके लिए स्थानीय जिला पंचायत सदस्य और विधायक द्वारा लगातार प्रशासन से चर्चा की जा रही है। दो दिनों की इस बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है तो कई छोटे-बड़े पुल भी भरने लगे हैं।
गृहग्राम में पुल टूटने पर जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने तत्काल एसडीएम सिल्ली थॉमस से इस संबंध में दूरभाष से चर्चा किए। गांव वालों को अतिशीघ्र राहत पहुंचाने के लिये बात की है। जिला पंचायत सभापति ने प्रशासन से मांग की है कि इस पुल के संदर्भ में तत्काल राहत पहुंचाएं और मरम्मत संधारण जैसे कार्य भी शुरू किए जाएं।