ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
धमतरी, 22 जून। आज सुबह टूटे बिजली के तार से चिपकी बेटी को बचाने पहुंचे पिता की मौके पर मौत हो गई एवं बेटी घायल हो गई। उसको आसपास मौजूद लोगों की मदद से नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में भर्ती कराया गया है।
घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक खम्हन यादव घर से लगे सड़क किनारे अपनी दुकान को किराये पर दे रखा है। आज सुबह दुकान में संचालित गणपति इंजीनियरिंग के पास कुछ काम से 20 वर्षीय बेटी पहुंची थी और टूटे बिजली के तार से चिपक गई। बेटी की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे पिता ने बेटी को बचाने की कोशिश की और वह इस पर कामयाब भी रहा, लेकिन खुद तार से चिपक गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भखारा टीआई कोमल नेताम ने बताया कि कल हुए बारिश के वजह से बिजली तार टूट गया था, जिसके संपर्क में आने से डोमा निवासी खम्हन यादव की मौत हो गई। जांच जारी है।