ताजा खबर

बीजापुर को छोड़कर बस्तर के 6 जिलों में 47 कोरोना मरीज
22-Jun-2020 1:22 PM
बीजापुर को छोड़कर बस्तर के  6 जिलों में 47 कोरोना मरीज

कैंसर के साथ मौत-1, एक्टिव-18, डिस्चार्ज-28

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुर, 22 जून।
बीजापुर को छोड़कर बस्तर संभाग के बाकी सभी छह जिलों में 47 कोरोना मरीज हैं। इसमें सबसे अधिक मरीज कांकेर में 28 हैं। दूसरी तरफ सिर्फ कोरोना से यहां किसी की मौत नहीं हुई है। जगदलपुर की जिस युवती की मौत हुई है वह ब्लड कैंसर के साथ कोरोना पॉजिटिव थी। संभाग में 18 एक्टिव हैं और 28 मरीज ठीक होने पर घर लौट चुके हैं। 

प्रदेश के बाकी संभागों की तुलना में बस्तर संभाग में देर से कोरोना मरीज सामने आए। यहां का एक जिला बीजापुर अभी तक कोरोना से दूर है। संभाग का कांकेर जिला ही ऐसा है, जहां 28 कोरोना मरीज पाए गए हैं, हालांकि इसमें से 24 ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। बीती रात दो पॉजिटिव सामने आने के साथ यहां कोरोना  एक्टिव 2 से बढ़कर अब 4 हो गए हैं। इसके बाद नारायणपुर में 6 एक्टिव हैं और सभी का इलाज जारी है। जगदलपुर में 5 मरीज मिले हैं, जिसमें से सिर्फ एक एक्टिव है। सुकमा में 3 व दंतेवाड़ा में 2 मरीज पाए गए हैं, और ये सभी अस्पताल में हैं। कोंडागांव में तीन में से दो एक्टिव हैं। एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।
 
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि बस्तर संभाग में कोरोना के मरीज बाकी संभागों की तुलना में बहुत कम हैं। ऐसे में यह अब एक शोध का विषय बन गया है। वैसे देखा जाए तो यहां मलेरिया के केसेस ज्यादा मिलते रहे हैं। दवा छिड़काव के साथ मलेरियारोधी दवा भी हर साल बांटे जाते हैं। अब यह तो जांच से पता चल पाएगा कि किस वजह से कोरोना केसेस कम सामने आए हैं। 


अन्य पोस्ट