ताजा खबर

सीपीएम नेताओं की गढ़ी तस्वीरों का अभियान
22-Jun-2020 11:28 AM
सीपीएम नेताओं की गढ़ी तस्वीरों का अभियान

इंटरनेट पर झूठी तस्वीरें गढ़कर लोगों को बदनाम करने का कोई अंत नहीं है, और सरकारें अपनी राजनीतिक प्राथमिकता से ही ऐसे जुर्म पर रिपोर्ट दर्ज करती हैं। अभी सोशल मीडिया पर अपने-आपको हरियाणा के रेवाड़ी जिले का भाजपा-ओबीसी मोर्चे का जिला महामंत्री बताने वाले जयवीर योगी ने सीपीएम के नेताओं, सीताराम येचुरी और वृंदा करात की तस्वीरों के साथ ऐसे झूठे पोस्टर जोड़े जिनमें भारतीय सेना के खिलाफ और चीन के पक्ष में नारे लिखे थे। बूमलाइव नाम की एक फैक्ट चैक वेबसाईट ने ट्विटर पर इन गढ़ी हुई तस्वीरों का भांडाफोड़ किया है, लेकिन देश का कड़ा आईटी कानून भी सत्ता के सामने बेबस है।


अन्य पोस्ट