ताजा खबर

परदेसी पंछियों से गुलजार हुआ लचकेरा
19-Jun-2020 2:25 PM
परदेसी पंछियों से गुलजार हुआ लचकेरा

तस्वीर/ छत्तीसगढ़ अखबार / भीष्म देव यादव


'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 19 जून।
गरियाबंद का लचकेरा गांव इन दिनों दक्षिण एशिया से आए ओपन बिल्ड स्टोर पक्षियों से गुलजार है। ये पक्षी हर साल बरसात शुरू होने से पहले यहां आते हैं, और बारिश खत्म होने के बाद दीपावली के आसपास अपने वतन वापस लौट जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इन पक्षियों के यहां आने का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है, इनके आने से हमें अच्छी बरसात होने का संकेत मिलता है, गांव के ही एक बुजुर्ग किसान साधु रात्रे ने बताया कि उनकी उम्र अभी 50 से 60 वर्ष होने को है। हमेशा से इन पक्षियों को यहां आते देख रहे हैं। किसान बताते हैं कि किसानी के दिनों में इनके आने से हमारे फसल को कीटों से सुरक्षा मिलती है। साधु रात्रे ने बताया अगर इन पक्षी का कोई शिकार करता है और वह पकड़ा जाता है तो पंचायत द्वारा उससे दंड स्वरूप 5 से 10 हजार लिया जाता है।


अन्य पोस्ट