ताजा खबर

6 हाथियों के अलावा... एक हाथी जिसकी मौत गुमनामी के अंधेरे में रह गई...
18-Jun-2020 2:42 PM
6 हाथियों के अलावा... एक हाथी जिसकी मौत गुमनामी के अंधेरे में रह गई...

रायपुर, 18 जून। अभी लगातार 6 हाथियों की मौत की खबरों के बीच प्रदेश के एक पर्यावरण और वन्य जीवन प्रेमी, सूचना के अधिकार को लेकर लडऩे वाले नितिन सिंघवी ने एक और हाथी की मौत के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि यह मौत खबरों और चर्चा में नहीं आ पाई थी।

क्लिक करें और यह भी पढ़े : आज सुबह एक और हाथी की मौत ! 

उन्होंने बताया कि- एक माह पूर्व 11 मई 2020 को सूरजपुर वन मंडल के प्रतापपुर रेंज के मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर करंजवार आरएफ 36 में एक हाथी का शव मिला था। जिसकी मृत्यु शव मिलने के एक से डेढ़ माह पूर्व होने का अनुमान लगाया गया।

क्लिक करें और यह भी पढ़े : कब-कब कहां मौत हाथियों की...

हाथी नर था और उसके दांत भी गायब हो गए परंतु वन विभाग को  डेढ़ माह तक पता ही ना लगा। पोस्टमार्टम के बाद शव  दफन कर दिया गया और मामला भी दफन हो गया। हाथी के शव की फोटो देखें-


अन्य पोस्ट