ताजा खबर

राहुल ने राजनाथ से पूछे पाँच सवाल
17-Jun-2020 6:30 PM
राहुल ने राजनाथ से पूछे पाँच सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट पर राजनाथ सिंह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाँच सवाल पूछे हैं.
उन्होंने पूछा है-

1. आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम नहीं लिख कर भारतीय सेना का अपमान क्यों किया?

2. श्रद्धांजलि देने में दो दिन क्यों लगे?

3. जब सैनिक मर रहे थे तब आप रैली को क्यों संबोधित कर रहे थे?

4. आप छुप क्यों रहे हैं और अपने 'क्रोनी' मीडिया से सेना को क्यों बदनाम करवा रहे हैं?

5. बिकी हुई मीडिया से भारत सरकार के बजाए सेना को क्यों बदनाम करवा रहे हैं?


अन्य पोस्ट