ताजा खबर

जमानत मिलने के बाद प्रेस फोटोग्रॉफर के परिवार पर फिर हमला
17-Jun-2020 5:43 PM
जमानत मिलने के बाद प्रेस फोटोग्रॉफर के परिवार पर फिर हमला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 जून।
लिंगियाडीह में रहने वाले प्रेस फोटोग्रॉफर के भतीजे पर असामाजिक तत्वों ने बीती रात फिर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया है।
 
प्रेस फोटोग्रॉफर गोपी डे के भतीजे संदीप डे (19 वर्ष) पर यह हमला तब किया गया जब वह राजकिशोरनगर में दुर्गा मंदिर के पास बैठा था। आरोपी रौनी दत्ता और सुमेश साहू ने वहां पहुंचकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पुरानी रंजिश पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। घायल संदीप वहां आधे घंटे तक बेहोश पड़ा रहा। होश आने पर उसने परिवार को सूचना दी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। 

आरोपियों ने कुछ समय पहले गोपीनाथ डे के परिवार के साथ लाठी और पत्थरों से मारपीट की थी जिससे गोपीनाथ के भतीजे, पत्नी, मां और बेटे को चोट आई थी। उक्त हमले में आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। 


अन्य पोस्ट