ताजा खबर

सीएम साय ने किया 8 साइबर पुलिस थानों सहित 25 विभिन्न भवनों का उद्घाटन
28-Jan-2026 5:30 PM
सीएम साय ने किया 8 साइबर पुलिस थानों सहित 25 विभिन्न भवनों का उद्घाटन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी ।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के 8 जिलों  क्रमशः जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, धमतरी एवं महासमुंद में नवीन साइबर पुलिस थानों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर अपराध केवल तकनीकी चुनौती नहीं रहा अपितु यह कानून-व्यवस्था, आर्थिक सुरक्षा और आम जनता के विश्वास से जुड़ा एक गंभीर विषय बन चुका है। साइबर अपराध जैसे ऑनलाईन वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, निवेश के नाम पर ठगी, साइबर ब्लैकमेलिंग, ऑनलाईन सट्टा, जॉब ऑफर जैसे गंभीर साइबर अपराध, सोशल मीडिया का उपयोग कर आरोपियों द्वारा किया जाता है। 

उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि नए साइबर पुलिस थाने खुलने से छत्तीसगढ़ को साइबर अपराध मुक्त राज्य बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राज्य शासन द्वारा साइबर अपराध संबधी शिकायतों की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के उद्देश्य से आधुनिक संसाधन युक्त साइबर विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारियों की मदद से जाँच में तेजी लाये जाने एवं पुलिसिंग को तकनीकी रूप से दक्ष बनाये जाने के उद्देश्य में यह कदम मील का पत्थर है।  साइबर अपराध अनुसन्धान को सुदृढ़ किये जाने हेतु भविष्य में डिजिटल साक्ष्यों का वैज्ञानिक संकलन, मोबाइल फोरेंसिक, डेटा विश्लेषण तथा अंतर्राज्यीय एवं अंतर-एजेंसी समन्वय हेतु संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम, साइबर जागरूकता अभियान तथा तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।

उपरोक्त साइबर थानों के अलावा  मुख्यमंत्री ने जिला बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं बलरामपुर में नवनिर्मित थाना भवन, कार्यालय भवन, ट्रांजिट हॉस्टल, आवासीय भवनों सहित कुल 25 भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर  उप मुख्यमंत्री, गृह  विजय शर्मा, मुख्य सचिव  विकासशील, अपर मुख्य सचिव, गृह  मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक  अरूण देव गौतम सहित मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट