ताजा खबर
एक साल में दो हजार माओवादियों का समर्पण-राष्ट्रपति
28-Jan-2026 2:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर में 26 साल बाद बस पहुंचने पर मना उत्सव
नई दिल्ली,28 जनवरी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में अपने अभिभाषण में कहा कि एक साल में माओवाद से जुड़े लगभग दो हज़ार लोगों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे लाखों नागरिकों के जीवन में शांति लौटी है। उन्होंने कहा कि माओवाद से प्रभावित इलाकों में परिवर्तन हो रहा है और बीजापुर के एक गांव में 26 साल बाद बस पहुंचने पर लोगों ने उत्सव मनाया।
राष्ट्रपति ने बताया कि बस्तर ओलंपिक में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और हथियार छोड़ चुके लोग जगदलपुर में पंडुम कैफे में लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जो लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े हैं, उनका जीवन पटरी पर लौटे और देश से आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


