ताजा खबर
डॉग स्क्वाड-जांच में कुछ नहीं मिला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। राजनांदगांव जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की फिर एक बार ई-मेल के जरिये धमकी मिली है। आज सुबह जिला न्यायालयीन समय पर बम विस्फोट से परिसर को उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
20 दिन के भीतर राजनांदगांव न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले 8 जनवरी को भी ऐसी धमकी मिली थी। पूर्व में मिली धमकी की जांच अब तक पूरी नहीं हुई है। वहीं अब दोबारा धमकी मिलने से खलबली मच गई है। न्यायालय द्वारा जानकारी मिलने के बाद तत्काल डॉग स्क्वाड, बम निरोधी दस्ता और अन्य सुरक्षाबल ने अदालत परिसर को अपने सुरक्षा में लिया। इसके बाद न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीशों से लेकर अन्य न्यायालीन स्टॉफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस संबंध में एएसपी कीर्तन राठौर ने मीडिया को बताया कि ई-मेल के जरिये धमकी मिली है। आरोपियों की पहचान के लिए सायबर टीम प्रयासरत है। पूर्व में मिली धमकी की भी जांच जारी है। इस बीच न्यायालय परिसर में आज फिर से हडक़ंप की स्थिति रही। बार-बार मिल रही धमकी को लेकर पुलिस अब तक आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है। ऐसे में न्यायालयीन कामकाज पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं पुलिस के लिए चुनौती भी खड़ी हो गई है।


