ताजा खबर

इतिहास में पहली बार सोना इतना महंगा, जानिए रेट
26-Jan-2026 1:04 PM
इतिहास में पहली बार सोना इतना महंगा, जानिए रेट

सोने की क़ीमत पहली बार 5 हज़ार डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है. सोना 4,57,000 रुपये प्रति औंस हो गया है. यानी 10 ग्राम सोने की क़ीमत 1,61,000 रुपये हो गई है.

इसके साथ ही सोने में जारी ऐतिहासिक तेज़ी और आगे बढ़ गई है. साल 2025 में अब तक सोने की क़ीमत में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा का उछाल आ चुका है.

अमेरिका और नेटो के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव के बीच यह उछाल देखा गया है. इससे पहले से मौजूद वित्तीय और भू-राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर चिंताएं और गहरी हुई हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों ने भी बाज़ार की चिंता बढ़ाई है. बीते शनिवार को उन्होंने धमकी दी कि अगर कनाडा चीन के साथ व्यापार समझौता करता है तो उस पर 100 फ़ीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.

सोना और अन्य क़ीमती धातुओं को 'सेफ़-हेवन' यानी सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिनमें अनिश्चितता के दौर में निवेशक पैसा लगाते हैं.

शुक्रवार को चांदी की क़ीमत भी पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई. पिछले साल चांदी की क़ीमत में लगभग 150 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट