ताजा खबर
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज़ हवाएं, मौसम विभाग ने क्या कहा
23-Jan-2026 11:26 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चलीं. मौसम विभाग ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक़, "हल्की से मध्यम बारिश के साथ मध्यम गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं."
मौसम विभाग ने कहा है कि यह स्थिति दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाक़ों में देखने को मिल सकती है.
इससे पहले गुरुवार को मौसम विभाग ने कहा था कि एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ इलाक़ों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और हवाओं के साथ भारी बारिश या बर्फ़बारी होने की आशंका है.
आईएमडी के मुताबिक़, इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाक़ों में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


