ताजा खबर
साथियों के साथ राजस्थान घूमने गए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 19 जनवरी। मुंगेली के पुलिस सब-इंस्पेक्टर की सोमवार राजस्थान के भरतपुर में सडक़ हादसे दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि पैकरा सुबह चाय पी रहे थे, तभी वहां कुत्तों ने दौड़ा दिया। वे कुत्तों से बचने सडक़ पार करते तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में घटना की पुष्टि की, और बताया कि एसआई पैकरा अपने दो साथियों के निजी यात्रा में दिल्ली-राजस्थान गए थे। राजस्थान के भरतपुर में यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि दिवंगत एसआई के शव के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को सुबह बिलासपुर लाया जाएगा।
बिलासपुर के बेलगहना रहवासी एसआई पैकरा जरहागांव थाना प्रभारी थे। वे अपने दो साथियों के साथ निजी यात्रा पर राजस्थान गए थे, जहां यह दर्दनाक घटना हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस विभाग में गहरा शोक छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ कार से यात्रा कर रहे थे। दिवंगत एसआई पैकरा भरतपुर के एक होटल में रूके थे और सुबह चाय पी रहे थे। इसी दौरान कुत्तों ने उन्हें घेर लिया। उनसे बचने की कोशिश में टैंकर की चपेट में आ गए। इस हादसे से परिवार के सदस्य सदमे में हैं, जबकि सहकर्मी और स्थानीय लोग गहरे दुख में डूबे हुए हैं।


