ताजा खबर

देखें VIDEO : वर्दी दो या मृत्यु दो के नारे
19-Jan-2026 6:25 PM
देखें VIDEO : वर्दी दो या मृत्यु दो के नारे

लगाते अपने बीमार साथी को लेकर 15 किमी पैदल चले सीएएफ अभ्यर्थी 

प्रशासन ने नहीं दिया एंबुलेंस 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी ।
सीएएफ के वेटिंग अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर पिछले 28 दिनों से धरने पर हैं। आज प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी की तबियत बिगड़ी तो उन्होंने एंबुलेंस मांगा।अभ्यर्थियों का कहना, प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए‌।ऐसे में प्रदर्शनकारी बेहोश साथी को लेकर पैदल इलाज कराने निकले ‌।  उन्हें करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान  सभी वर्दी दो या मृत्यु दो के नारे लगाते पैदल चले।इस दौरान पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई।
इस दौरान करीब  डेढ़ घंटे बाद भी  एंबुलेंस नहीं पहुंची। महिला  अभ्यर्थी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट