ताजा खबर

नितिन नबीन ने नामांकन भरा
19-Jan-2026 3:03 PM
नितिन नबीन ने नामांकन भरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नई दिल्ली, 19 जनवरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया में सबसे पहले नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और गडकरी जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहे।

वहीं, सूत्रों का दावा है कि नितिन नबीन निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे और वह कल अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे।  सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हलचल तेज है। इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्री, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं ने अपना समर्थन पत्र जमा किया।


अन्य पोस्ट