ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दलित युवती के अपहरण और उसकी माँ की हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है.
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने शनिवार को बताया, "पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है और अपहृता को बरामद कर लिया है. इसके आगे जो भी विधिक कार्रवाई है, वह की जाएगी."
गुरुवार को सरधना थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित युवती के अपहरण और उसकी माँ की हत्या के बाद इलाक़े में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा कि जो भी व्यक्ति क़ानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, इस मामले में पुलिस की ओर से तत्काल मुक़दमा दर्ज किया गया. साथ ही अभियुक्त की गिरफ़्तारी और अपहृता की बरामदगी के लिए दस से अधिक टीमें लगाई गई थीं.(bbc.com/hindi)


