ताजा खबर

आनलाइन सट्टेबाजी, 4 बुकी गिरफ्तार, 50 लाख, कार-दो लैपटॉप बरामद
09-Jan-2026 4:30 PM
आनलाइन सट्टेबाजी, 4 बुकी गिरफ्तार,  50 लाख, कार-दो लैपटॉप बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जनवरी। आनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस 4 सट्टेबाजों (बुकी) को गिरफ्तार किया है। ये लोग कार में पूरा सट्टा आपरेट कर रहे थे। इनके द्वारा दो महीने बाद होने वाले आईपीएल के लिए अभी से  जाल बिछाया जा रहा था। इनसे कार, 50 लाख रुपए,दो लैपटॉप मोबाइल बैंक पासबुक पासपोर्ट जप्त किए गए हैं।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने दोपहर कंट्रोल रूम में मीडिया को बताया कि ये लोग  गंज इलाके के सिंधु भवन पार्किंग के पास  कार में ऑनलाईन सट्टा आपरेट कर रहे थे। इनसे आई.डी. लेकर ऑनलाईन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की भी जानकारी हुई है उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इन चार में से दो सटोरिए रितेश गोविंदानी एवं विक्रम राजकोरी पूर्व में जेल जा  चुके है।

डॉ. सिंह ने कहा कि  बदलते अपराध के तहत् पुलिस ने आरोपियों की बदलती जीवनशैली और दिनचर्या पर लगातार ए.सी.सी.यू. की टीम द्वारा नजर रखीं जा रही थी। आरोपी लगातार बड़े - बड़े खर्चे कर रहे थे हाल ही में आरोपी विक्रम राजकोरी विदेश से यात्रा कर वापस लौटा था इस सूचना पर उस पर निगरानी रखने के बाद यह कार्रवाई की गई। इनसे नगदी रकम 50,35000/- रूपए ,लैपटाप, मोबाईल फोन, कार हुंडई टक्सान  सी जी 04 एन क्यू 7745, (बाकी पेजï 5 पर)

पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं केल्क्यूलेटर भी जब्त किए गए।  इनकी कुल कीमत  लगभग 80 लाख रुपए है। इनसे जप्त बैंक खातों में करोड़ो रूपये को होल्ड कराया गया है। आरोपियों के छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2)बी.एन.एस., 66(सी) आई.टी.एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती शाम सिंधु भवन के पास खड़ी में मौजूद 4 व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रितेश गोविंदानी, मोह. अख्तर, विक्रम राजकोरी एवं सागर पिन्जानी  बताया ।  टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा ऑनलाईन बैटिंग साईट्स 01. ्रद्यद्यश्चड्डठ्ठद्गद्यद्ग&ष्द्ध.ष्शद्व 02. क्कश2द्गह्म्7777.ष्शद्व 03. क्कश2द्गह्म्द्ग&ष्द्ध.ष्शद्व 04. ष्टद्यड्डह्यह्यद्बष्द्ग&ष्द्ध99.ष्शद्व के मास्टर आई.डी./आई.डी. के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा (बैटिंग) संचालित कर रहे थे।साथ ही उनके पास लाखों रूपये नगद भी थे ।पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब दे रहे थे।

चारों के मोबाईल फोन को चेक करने पर पाया गया कि आरोपी रितेश गोविंदानी एवं सागर पिंजानी ऑनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों को अलग - अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का मास्टर आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराते थे, जिसमें आरोपी मोह. अख्तर एवं विक्रम राजकोरी अन्य ग्राहकों को अलग-अलग ऑनलाईन बैटिंग साईट का आई.डी. कमीशन बेस पर उपलब्ध कराकर सभी अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहे थे।    

एसएसपी के अनुसार रितेश गोविंदानी पूर्व में गुढिय़ारी से बलवा,  तेलीबांधा से सट्टा के विक्रम राजकोरी थाना बेमेतरा से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर जेल निरूद्ध रह चुके है।

गिरफ्तार आरोपी

रितेश गोविंदानी पिता प्रहलाद गोविंददानी उम्र 32 वर्ष निवासी ए-602 ओम श्री अपार्टमेंट शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर। मोह. अख्तर पिता मोह. आरिफ उम्र 32 वर्ष निवासी मौदहापारा गली नंबर 02 थाना मौदहापारा जिला रायपुर। विक्रम राजकोरी पिता मोहन राजकोरी उम्र 32 वर्ष निवसी ए-206 वेदा इंटरनेशनल के पीछे सुंदर नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर। सागर पिंजानी पिता अनुप पिंजानी उम्र 30 वर्ष अश्वनी नगर एकता कैम्पस मकान नंबर 17 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।


अन्य पोस्ट