ताजा खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन काफ़ी चौंकाने वाला और दुखद है."
पीएम मोदी ने यह प्रतिक्रिया अनिल अग्रवाल की ओर से अपने बेटे के निधन पर साझा किए गए पोस्ट पर दी.
प्रधानमंत्री ने लिखा, "आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति और साहस मिले."
इससे पहले अनिल अग्रवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा था, "मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया. वह सिर्फ़ 49 साल का था. स्वस्थ, जीवन से भरा हुआ और सपनों से भरा हुआ. अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए हादसे के बाद वह न्यूयॉर्क के माउंट साइनाई अस्पताल में इलाज करा रहा था और ठीक हो रहा था."
उन्होंने लिखा, "हमें लगा था कि अब सब ठीक हो जाएगा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया."(bbc.com/hindi)


