ताजा खबर
बीजेपी विधायकों ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को लेकर कथित तौर पर असंवेदनशील टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
आतिशी ने कथित तौर पर ये टिप्पणियां मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान की थीं. आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, ''कल श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर चर्चा हो रही थी. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने चर्चा में हिस्सा लेने के बजाय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इस मुद्दे को सभी सदस्यों ने उठाया और स्पीकर ने इसे गंभीरता से लिया.''
बुधवार को बीजेपी विधायकों ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को एक लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें आतिशी के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने और उन्हें तत्काल विधानसभा से हटाने की मांग की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बुधवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही उस समय पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई, जब बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की, उन पर गुरु तेग बहादुर का 'अपमान' करने का आरोप लगाया और बार-बार सदन के वेल में पहुंचे.
फ़िलहाल, इस मामले पर न तो आतिशी और न ही आम आदमी पार्टी के किसी अन्य नेता की ओर से कोई बयान जारी किया गया है. (bbc.com/hindi)


