ताजा खबर

मुठभेड़, सामान छोड़ भागे नक्सली
06-Jan-2026 4:09 PM
मुठभेड़, सामान छोड़ भागे नक्सली

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 6 जनवरी
। जिला गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना शोभा अंतर्गत जंगल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार यह क्षेत्र जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के 8 से 10 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस गरियाबंद की ई-30 टीम, 207 कोबरा, 65 एवं 211 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को सर्च अभियान पर भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि 5 जनवरी की शाम शोभा थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने कथित रूप से घात लगाकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। इसके जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा भी फायरिंग की गई। पुलिस के अनुसार, इसके बाद नक्सली जंगल और

पहाड़ी क्षेत्र की ओर भाग गए।
मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की गई। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान नक्सलियों की दैनिक उपयोग की कुछ सामग्री बरामद की गई, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी बताया गया है।

पुलिस ने यह भी बताया कि गरियाबंद जिले में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की गई है। पुलिस के अनुसार, इच्छुक व्यक्ति गरियाबंद के किसी भी थाना, चौकी या कैंप में संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं।
पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए नक्सल सेल गरियाबंद का संपर्क नंबर -94792-27805  जारी किया गया है।


अन्य पोस्ट