ताजा खबर

कपड़ा बेचने की आड़ में अफीम-डोडा चुरा की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार
04-Jan-2026 7:39 PM
कपड़ा बेचने की आड़ में अफीम-डोडा चुरा की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जगदलपुर, 4 जनवरी। बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बोधघाट क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा का चुरा एवं अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 86 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 2 जनवरी की रात थाना बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक नया बस स्टैंड जगदलपुर के पास बस का इंतजार करते हुए अवैध मादक पदार्थों को बिक्री हेतु परिवहन करने की फिराक में खड़ा है।

सूचना की तस्दीक पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष चांडक जगदलपुर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अधिक मुनाफा कमाने के लालच में बाहर के बड़े शहरों में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था और कपड़ा बेचने की आड़ में अफीम व डोडा चुरा की तस्करी करता था।

तलाशी के दौरान आरोपी के काले रंग के बैग से डोडा का चुरा 15.003 किलोग्राम कीमत 2,25,090, अफीम 323 ग्राम कीमत 1,61,500, दो मोबाइल बरामद किए गए। मौके पर नारकोटिक किट से परीक्षण में पदार्थ डोडा चुरा एवं अफीम पाए गए।

बरामद मादक पदार्थ कमर्शियल मात्रा में पाए जाने के कारण आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 15(बी) एवं 18(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 3 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है तथा पूर्व में भी अफीम तस्करी के एक मामले में जेल जा चुका है।
बस्तर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट