ताजा खबर
प्रदेश को मिली पहले खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी
बस्तर के खिलाडिय़ों के लिए राष्ट्रीय पटल पर छाने का अवसर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ के खेल जगत के लिए यह एक अत्यंत गौरवशाली क्षण है, जब भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने राज्य को 'खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2025-26'के प्रथम संस्करण की मेजबानी का दायित्व सौंपा है। यह ऐतिहासिक आयोजन विशेष रूप से देश भर की जनजातीय प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें एक सशक्त राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। बस्तर जिला प्रशासन और खेल विभाग के लिए यह दोहरी खुशी का विषय है, जहां एक ओर पूरे प्रदेश में खेलों का माहौल बनेगा, वहीं जगदलपुर शहर को एथलेटिक्स और तीरंदाजी जैसी प्रमुख स्पर्धाओं के साथ-साथ डेमो स्पोर्ट्स के रूप में मल्लखम्भ की मेजबानी का जिम्मा भी मिला है।
बस्तर एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां के युवाओं में नैसर्गिक खेल प्रतिभा विद्यमान है। यहां के युवाओं ने हाल ही में संपन्न हुए बस्तर ओलंपिक 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, और अब यह राष्ट्रीय आयोजन उन्हें अपनी क्षमता सिद्ध करने का एक और बड़ा मौका देगा। इस खेल महाकुंभ में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को चुनने के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, जो 6 जनवरी से 8 जनवरी तक रायपुर और बिलासपुर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग खेलों के लिए स्थान और तिथियां निर्धारित की गई हैं। बिलासपुर के बहतराई स्थित स्वर्गीय बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र में 7 जनवरी को प्रात: 9 बजे से तीरंदाजी और एथलेटिक्स के खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा, जबकि इसी दिन बिलासपुर के सरकंडा स्थित तैराकी परिसर में तैराकी के ट्रायल होंगे।
दूसरी ओर राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कोटा) में 6 जनवरी को वेटलिफ्टिंग और 7 जनवरी को कुश्ती व फुटबॉल के ट्रायल आयोजित होंगे। हॉकी के खिलाडिय़ों को अपना हुनर दिखाने का मौका 7 और 8 जनवरी को रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मिलेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चूंकि यह आयोजन विशेष रूप से ट्राइबल गेम्स है, इसलिए चयन ट्रायल में केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होंगे। इन ट्रायल्स से चयनित खिलाड़ी आगामी 14 फरवरी से संभावित मुख्य आयोजन में हिस्सा लेंगे, जिसमें देश भर के लगभग 2500 खिलाडिय़ों के शामिल होने की सम्भावना है।
बस्तर जिला प्रशासन ने जिले के सभी पात्र खिलाडिय़ों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।


